सर्दी की दस्तक और क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के कारण अस्पतालों में मरीजों की ओपीडी में इजाफा हो रहा है। गजनेर रेफरल अस्पताल में जुकाम , बुखार के रोगियों की सख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है रूटीन में सो से डेढ सौ रहने वाला आउटडोर ढाई सौ से ऊपर चला गया है।
बुखार के साथ ब्लड प्लेटनेट घटने के कारण सीबीसी जांच के लिए मरीजो की भीड़ उमड़ रही है गजनेर सीचसी में डेंगू की जांच किट नही होने के कारण सीबीसी जांच रिपोर्ट के बाद जरूरत होने पर ईलाज के लिए बीकानेर भेजा जा रहा है रविवार होने के बाद भी चिकित्सक, लेबटेक्निशियन मरीजो की जांच व ईलाज में जुटे है
लेबटेक्निशियन जोध सिह चावड़ा ने बताया कि प्लेटनेट कम वाले मरीजो को ग्लूकोस ड्रिप चढ़ाई जा रही है वही ज्यादा कम प्लेटनेट आने वाले मरीजो को बीकानेर भेजा जा रहा है।
इसी प्रकार मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सितम्बर माह के मुकाबले अक्टूबर में मरीजों की संख्या में 15 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। हालांकि ये सकून देने वाली खबर ये है मोमासर में अभी कोई डेंगू का मरीज रिपोर्ट नही हुआ है। लेकिन सुरक्षा के तौर पर ग्राम पंचायत गांव में फोगिंग करवा रही है।