अब्बू बहुत परेशान करते थे, इसलिए उन्हें जन्नत भेज दिया, बेटे ने की पिता की हत्या
राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिले के छान कस्बे में एक बेटे ने अपने पिता की सिर पर डंडा मारकर हत्या (Murder Case) कर दी.
हैरानी की बात यह है कि पिता को मारने के बाद बेटे का कहना है कि अब्बा परेशान थे, इसलिए उन्हें जन्नत भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार छाण गांव में रहने वाले इब्राहिम खान की हत्या उसी के बेटे कुतुबुद्दीन ने की है.
वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दे दिया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे के करीब पिता इब्राहिम घर पर सो रहे थे. उसका बड़ा बेटा अमीमुद्दीन किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. घर में छोटा बेटा कुतुबुद्दीन ही था.
सोते हुए पिता के सिर पर किया वार
घर पर सिर्फ बाप-बेटे थे. उसी दौरान कुतुबुद्दीन ने लाठी उठाकर सोते पिता के सिर पर वार कर दिया. हमले से पिता के सिर से खून बहने लगा और दर्द से चिल्लाने लगा. दर्द इतना ज्यादा था कि वो चिल्लाते हुए बेहोश हो गया. जब पड़ोसी शोर सुनकर आए तो ईब्राहिम तड़प रहा था और छोटा बेटा कुतुबुद्दीन उसके पास ही बैठा था. पूछने पर उसने कहा कि अब्बा परेशान थे ,इसलिए उन्हें जन्नत भेज दिया.
जयपुर पहुंचने से पहले ही हुई पिता की मौत
पड़ोसियों ने फौरन घटना की जानकारी बड़े बेटे अमीनुद्दीन को दी. परिजन पिता को लेकर सवाई माधोपुर के अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक ईलाज के बाद इब्राहिम को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन जयपुर पहुंचते-पहुंचते इब्राहिम ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके बाद इब्राहिम के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं खंडार पुलिस द्वारा आरोपी कुतुबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने पिता की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भी उसे किसी भी प्रकार का पछतावा नहीं है. बार-बार आरोपी का यही कहना है कि पिता दुखी थे, ऐसे में अल्लाह ने उनको मेरे द्वारा जन्नत में बुलवाया है. पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रोगी भी दिखाई नहीं दे रहा है. वह पिता के साथ खेती में भी सहयोग किया करता था. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकियों से छानबीन कर रही है.