प्रदेश के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सकों का राज्य स्तरीय सम्मान – ओम कालवा
राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया गांधी जयंती 2 अक्टूबर को योग समिति के सयुंक्त तत्वाधान में प्रदेश में प्राक्रतिक चिकित्सा जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इन योग एंंव प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा राज्य भर में कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर आरोग्य लाभ में भागीदार बने।
अतः योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामावतार यादव, प्रदेश संरक्षक ओम कालवा, प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी आचार्य हेमंत आर्य अजमेर व सह प्रभारी मुरलीधर शर्मा नागौर द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक मंजू देवी, विष्णु दाधीच, राजकुमार चौहान बीकानेर, विनोद कुमार रेगर उदयपुर, राकेश कुमार तुनवाल सीकर, मनोज कुमार सैनी, अभिमन्यु शर्मा, अनिता कुमारी झुंझुनू, घनश्याम दत्त मीणा अलवर, शिवकुमार श्रीगंगानगर, बृजेंद्र कुमार सेन सवाई माधोपुर इत्यादि को योग समिति द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया ।