नीरज चोपड़ा, मिताली राज सहित खेल जगत के 11 खिलाड़ी ‘खेल रत्न’ अवार्ड के लिए हुए नामित
2020 टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया समेत खेल जगत के 11 दिग्गजों को ‘खेल रत्न’ अवार्ड के लिए नामित किया गया है. इस लिस्ट में बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, हॉकी खिलाड़ी पी श्रीजेश और महिला क्रिकेटर मिताली राज का नाम भी शामिल है.
खेल जगत के इन 11 दिग्गजों को ‘खेल रत्न’ अवार्ड के लिए नामित किया गया है-
नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)
रवि दहिया (कुश्ती)
पीआर श्रीजेश (हॉकी)
लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी)
सुनील छेत्री (फुटबॉल)
मिताली राज (क्रिकेट)
प्रमोद भगत (बैडमिंटन)
सुमित अंतिल (भाला)
अवनि लेखारा (शूटिंग)
कृष्णा नगर (बैडमिंटन)
एम नरवाल (शूटिंग)