मोमासर ग्राम पंचायत कर रही खेल प्रतिभाओं को तराशने का कार्य
मोमासर 17 वर्षीय छात्रा हॉकी टीम द्वारा जिला स्तर प्रतियोगिता जितने और गांव की सात बेटियों का राज्यस्तर पर चयन होने के बाद अब इन बेटियों के राज्यस्तर प्रतियोगिता की तैयारी के लिए ग्राम पंचायत ने कमर कस ली है।
ग्राम पंचायत के सहयोग से स्थानीय खेल मैदान में कोच अजय सिंह के नेतृत्व में राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
वही दूसरी और राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता के लिए कब्बडी में भाग लेने हेतु भी तैयारियां चल रही है। इसके लिए धीरज नाई, बाबूलाल भामू, संतोष बैरा, मोहित शर्माके नेतृत्व में 15 सदस्यों की टीम तैयारी कर रही है।
बुधवार को कब्बडी की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मोमासर के मनोज संचेती द्वारा ड्रेस कीट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपसरपंच जुगराज संचेती, वार्ड पंच पवन सैनी, मनफूल गोदारा, मुकेश ने आदि उपस्थित थे।
उपसरपंच जुगराज संचेती ने कहा कि गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत हमेशा आगे रहेगी। एंव इसमे किसी प्रकार की आर्थिक एंव अन्य कोई कमी नही आने दी जाएगी।