श्रीडूंगरगढ – समझाइश के बाद छात्राओं ने स्कूल का ताला खोला
श्रीडूंगरगढ के डेलवां गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने विद्यालय क्रमोन्नत करवाने की माग को लेकर लगाया ताला प्रमुख क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरि से समझाइश के बाद खोल दिया।
विद्यालय के ताला लगाने की सूचना के बाद कुलहरि मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से वार्ता कर समझाइश की। कुलहरि ने प्रशासन और विभाग से जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखकर क्रमोन्नति के प्रयास करने का आश्वासन दिया
गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ के डेलवां गांव के छात्र-छात्राएं मंगलवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय के ताला लगाकर धरने पर बैठ गए।
छात्र- छात्राओं की मांग रखी कि विद्यालय में 300 से ज्यादा विद्यार्थी अध्यन्न करते है। 10वीं के बाद 11वीं में शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को गुसांईसर बड़ा गांव जाना पड़ता है।
वर्तमान में भी 60-70 छात्राएं पढ़ाई के लिए अन्यत्र जाती है। एंव काफी संख्या में छात्राओं को आगे की पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है क्योंकि काफी अभिभावक अन्यत्र भेजने के लिए तैयार नहीं होते है।