मोमासर कृषि मंडी खरीद केंद्र का उद्घाटन
लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना और उपखण्ड मुख्यालय के एक मात्र समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर भीड़ ना हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बनाये गए उपखण्ड में 8 खरीद केंद्रों में से एक मोमासर के कृषि मंडी खरीद केंद्र का उद्घाटन रविवार को सरपंच सरिता देवी संचेती ने किया। गांव के जसकरण जी संचेती के नोहरे में बनाये गए खरीद केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर उपसरपंच जुगराज संचेती, मोमासर सहकारी समिति के अध्य्क्ष मालाराम सिवल, व्यवस्थापक पन्नाराम सारण, मुख्य व्यवस्थापक रेवंत राम, प्रभुराम गोदारा, नारायण सिंह आदि मौजूद थे। पहले दिन दो किसानों के जींस की तुलाई हुई। गांव में खरीद केंद्र बन जाने से अब किसानों को अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए गांव से बाहर नही जाना पड़ेगा।