गांव की बेटियों का पलक पावड़े बिछाकर हुआ स्वागत, निकाला विजयोत्सव, देखें फ़ोटो के साथ पूरी खबर
मोमासर की ईचरज देवी पटावरी बालिका माध्यमिक विद्यालय की अंडर 17 वर्षीय छात्रा टीम के हॉकी में 65वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता जितने पर रविवार को ग्राम पंचायत और ग्रामीणों द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया।
जिसमे खेल मैदान से लेकर पंचायत तक बैंड-बाजा और DJ से उनका स्वागत किया गया, पंचायत में साफा और माला पहनकर उनका स्वागत किया गया, कोच अजयसिंह का साफा और माला पहनाकर स्वागत वही सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इसके बाद में मुख्य बाजार, भोमिया जी मंदिर, हनुमान धोरा बास, होलीधोरा बास, टंकी बास से होते हुए वापस ग्राम पंचायत तक विजयी जुलुस निकाला गया, ग्राम वासियों में बड़े ही उत्साह का माहौल था, पुरे गाँव में आज बेटियों की ही चर्चा चल रही है, ग्राम पंचायत मोमासर उपसरपंच जुगराज जी संचेती ने सभी बेटियों को बधाई दी, और सभी ग्रामवाशियों को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ इस विषय पर जानकारी दी।
इस अवसर पर गांव के पूर्व हॉकी खिलाडी भी उपस्थित थे, जिसमे सुनील सुथार, गोविन्द गोदारा, अनिल सिंह, बालचंद प्रजापत, मुकेश सारण, चन्दा नाई, राजू बेनीवाल, सुमित्रा गोदारा, सपना राजपूत आदि उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत में स्वागत समारोह में उपसरपंच जुगराज संचेती, गोपाल गोदारा, मनफूल गोदारा, प्रभु गोदारा, सांवरमल शर्मा, बनवारी प्रजापत, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, पवन सैनी, मनोज संचेती, अमित जोशी, कानाराम बावरी. अरी स्वामी, बजरंग सोनी, गोरीशंकर खटीक, नानुराम नाई, चेतन प्रजापत, भेरूसिंह, चुनीलाल, अमराराम सिंवल, नथूराम मेघवाल, हुलासराम मेघवाल, किशोर सिंह, ओम नाई, लक्ष्मीपत संचेती, नरेंद्र, जगदीश बेरा, आसुराम नेण, भगवानाराम भामू, कानाराम प्रजापत, राजेश राजपूत, दिलीप सिंह, निर्मल पटावरी आदि समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।
सात छात्राओं का हुआ राज्य स्तर पर चयन
मोमासर ईचरज देवी पटावरी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने जहां एक और जिला स्तर पर जीत हासिल की है वही राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भी विद्यालय की सात छात्राओं का चयन हुआ है। विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका संतोष शेखावत ने बताया कि विद्यालय की कृष्णा प्रजापत, रविना गोदारा, सिलोचना, मनीषा बैरा, चुका प्रजापत, गोविंदी प्रजापत, लखु नाइ