♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इसे सूंघने से चेहरा चमक जाएगा, नाइट्रोजन गैस सूंघाकर प्रेग्नेंट पत्नी और मंगेतर की ली जान

पंजाब के पटियाला के एक 40 वर्षीय शख्स को पुलिस ने पहली पत्नी और मंगेतर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दोनों को नाइट्रोजन गैस सुंघाकर मौत की नींद सुलाया था।

आरोपी सेवानिवृत भारतीय सेना के कर्नल का बेटा है। इस दरिंदे ने अपनी मंगेतर को मारकर उसकी लाश अपने बेडरूम में ही दफन कर दी थी। जानिए, कैसे इसने दोनों की हत्या की और कैसे ये पुलिस के हत्थे चढ़ा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नविंदरप्रीतपाल सिंह के रूप में हुई है। एक सप्ताह पहले उसकी मंगेतर चुपिन्दरपाल शादी की शॉपिंग के लिए पटियाला पहुंची थी। शॉपिंग के बाद अपने घरवालों की सहमति के बाद वह एक दिन के लिए नविंदरप्रीतपाल के घर रुक गई। उस रात नविंदर ने उसे एक इनहेलर दिखाया और ऑक्सीजन बताकर सू्ंघने के लिए कहा। उस इनहेलर में नाइट्रोजन थी। नविंदरपाल ने कहा था कि इसे सूंघने से चेहरा चमक जाएगा। चुपिंदरपाल ने उस गैस को सूंघा और फिर उसने चुपिन्दर की हत्या कर दी।

इतना ही नहीं किसी को इस बात की भनक न लगे इसलिए उसने उसके शव को बेडरूम में ही दफना दिया और अपने घरवालों से कहा कि वह किसी बात को लेकर नाराज हो गई और 14 अक्टूबर की रात को ही अपने घर चली गई।

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पहली पत्नी को भी ऐसे ही मारा था। दरअसल, आरोपी की साल 2018 में संगरूर जिले के सुनाम के बिशनपुरा गांव की सुखदीप कौर से शादी हुई थी। सुखदीप ट्रिपल एम.ए क्वलिफाइड थी।

पटियाला एसएसपी एचएस भुल्लर ने बताया कि उसने इस साल 19 सितंबर को आधी रात में गर्भवती सुखदीप की नाइट्रोजन गैस सुंघाकर ही हत्या कर दी थी। हालांकि पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी नविंदरप्रीतपाल उसके घरवालों को यह समझाने में कामयाब रहा कि सुखदीप की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन अब जाकर पुलिस पूछताछ में उसने यह बाद कबूल कर ली है कि उसने नाइट्रोजन गैस देकर अपनी पत्नी को मारा था। हालांकि पुलिस मामले में अभी भी जांच कर रही है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000