मोमासर – देखें विजयी हॉकी छात्रा टीम की विजयी फ़ोटो, पूरी खबर के साथ
मोमासर 17 वर्षीय छात्रा टीम ने 65वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। हॉकी फाइनल मुकाबले में शनिवार को इचरज देवी पटावरी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर 17 वर्ष छात्रा वर्ग की खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबला जीत कर क्षेत्र में मोमासर का नाम रोशन किया।
टीम के कोच अजय सिंह ने बताया कि फाइनल मुकाबला अंतिम समय तक रोमांचक बना रहा लेकिन मोमासर की टीम ने धैर्य और सयंम का परिचय देते हुए खिताब अपने नाम किया। अजय सिंह ने बताया कि टीम की और से दो गोल कृष्णा प्रजापत और एक गोल चुका प्रजापत ने किया।
खेल प्रभारी संतोष शेखावत ने बताया की फाइनल मुकाबले में मोमासर 17 वर्षीय छात्रा टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय शिक्षण संस्थान 8 KYD 32 हेड को 1-0 से हराया
शेखावत ने बताया की निर्धारित समय मे दोनो टीमें कोई गोल नही कर पाई। इसके बाद पहले टाई में भी दोनो टीम कोई गोल नहीं पाई। दूसरे टाई में मोमासर की टीम 1-0 से आगे होकर विजयी हुई।