मोमासर 17 वर्षीय छात्रा हॉकी टीम ने रोमांचक मुकाबले में प्रतिद्वंदी को हराकर फाइनल मुकाबला जीता
मोमासर
65वीं जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के हॉकी फाइनल मुकाबले में शनिवार को ई .दे.रा.बा.उ. मा. वि. मोमासर 17 वर्ष छात्रा वर्ग की खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबला जीत कर क्षेत्र में मोमासर का नाम रोशन किया।
खेल प्रभारी संतोष शेखावत ने बताया की फाइनल मुकाबले में मोमासर 17 वर्षीय छात्रा टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय शिक्षण संस्थान 8 KYD 32 हेड को 1-0 से हराया
शेखावत ने बताया की निर्धारित समय मे दोनो टीमें कोई गोल नही कर पाई। इसके बाद पहले टाई में भी दोनो टीम कोई गोल नहीं पाई। दूसरे टाई में मोमासर की टीम 1-0 से आगे होकर विजयी हुई।
मोमासर 17 वर्ष छात्रा टीम के फाइनल जितने पर मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती, उपसरपंच जुगराज संचेती, वार्ड पंच- गोपाल गोदारा, विधाधर शर्मा, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, पवन सैनी, अर्जुन बाल्मीकि, बनवारी स्वामी, गिरधारी खटीक, मनोज संचेती, प्रभु गोदारा, नानुराम नाई, मालाराम सिंवल, मनफूल गोदारा, गजानंद प्रजापत, सीताराम सुथार, बाबूलाल गर्ग, सुनील नायक, कानाराम बावरी, भागुराम मेघवाल, जगदीश बेरा, आसुराम नेण, शंकर गोदारा सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बच्चियों ने गांव का नाम गौरवान्वित किया है।