पटवार परीक्षा के चलते बीकानेर संभाग में दो दिन रहेगी नेट बंदी
संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पटवार भर्ती परीक्षा के चलते शनिवार व रविवार को एक बार फिर नेटबंदी रहेगी। इस दौरान मोबाइल में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक नेट बंद रहेगा। इस संबंध में बीकानेर के संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने आदेश जारी करके तीनों जिला कलक्टर्स को पाबंद किया है।
आदेश में कहा गया है कि दोनों दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 2जी, 3जी व 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस,व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया माध्यम बंद रहेंगे। इस दौरान लैंडलाइन, मोबाइल, लीज लाइन व ब्राडबैंड से वॉइस कॉल हो सकेगी। इस दौरान अस्पताल, इंडस्ट्री व बैंक एरिया में छूट रहेगी। इस दौरान अगर कोई प्रतिबंधित एरिया में मोबाइल डाटा का उपयोग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।
बिना नेट चली थी नकल वाली चप्पल
पिछले दिनों REET की परीक्षा में सरकार ने नेटबंदी की थी लेकिन नकल गैंग ने बिना किसी डाटा का उपयोग किए चप्पल में ही मोबाइल फिट कर दिया था। जिसमें वॉइस कॉलेज के माध्यम से नकल करवाने का प्लान बना था। ऐसे नकलची ब्ल्यूट्रूथ का उपयोग करते हैं।