प्रदेश के योग शिक्षक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जयपुर के अधिकारियों से सोमवार को करेंगे शिष्टाचार मुलाकात
श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार को आयोजित जूम मीटिंग में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी जिलों से योग शिक्षक जयपुर के लिए रवाना होंगे।
योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सैनी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तुनवाल व रोहित शेरावत जिला प्रभारी जयपुर के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों से योग शिक्षक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ऑफिस जयपुर पहुंचेंगे।
प्रदेश संरक्षक कालवा ने बताया योग शिक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेद औषधालयों में कार्यरत विभिन्न योग शिक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाने व प्रदेश के बेरोजगार योग शिक्षकों के रोजगार के लिए शिष्टाचार मुलाकात करेंगे।