बधाई : मोमासर की बालिकाओं ने दिखाया दम, हॉकी के फाइनल में पहुंची
मोमासर
65वीं जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को ई .दे.रा.बा.उ. मा. वि. मोमासर 17 वर्ष छात्रा वर्ग की खिलाड़ियों ने 1-0 से रा.उ.मा. वि. दावा से जीत कर फाइनल में अपना स्थान बनाया ।
खेल प्रभारी संतोष शेखावत ने बताया की विजयी गोल केप्टन कृष्णा प्रजापत ने किया।
मोमासर टीम का फाइनल मुकाबला शनिवार को सुबह 9.30 बजे भारतीय शिक्षण संस्थान 8 KYD 32 हेड के साथ होगा। फाइनल मुकाबला सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में होगा।
मोमासर 17 वर्ष छात्रा टीम के फाइनल में पहुंचने पर मोमासर सरपंच सरिता संचेती, उपसरपंच जुगराज संचेती, मनोज संचेती, पवन सैनी, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, मनफूल गोदारा, जगदीश बैरा, आसुराम नैन, शंकर गोदारा सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बच्चियों ने गांव का नाम गौरवान्वित किया है।