♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दीवाली से पहले राजस्थान में इन दो स्पेशल ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

पश्चिम मध्य रेलवे (North Western Railway zone) लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में इजाफा कर रहा है. दिवाली (Diwali 2021) के त्योहार के चलते अब तक यात्रियों के लिए 30 से ज्यादा ट्रेनों में बोगियों का विस्तार किया गया है.

इसके साथ ही फेस्टिवल स्पेशल (Festival Special Train) तीन ट्रेन शुरू कर दी गई है. बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल और जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ) -जयपुर स्पेशल में बोगियों का फिर से विस्तार किया गया है. फिलहाल त्योहार तक सुविधाओं में विस्तार जारी रहेगा.

इस फैसले के तहत ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को रिजर्वेशन मिल सके और लोग दिवाली और छठ पर अपने घर बिना किसी समस्या के पहुंच सके इसके लिए पिछले 15 दिनों में 30 से ज्यादा ट्रेनों में बोगियों का विस्तार किया जा चुका है. तीन ट्रेन त्योहार के लिए स्पेशल शुरू की गई है. एक बार फिर से दो महत्वपूर्ण रूट पर बोगियों को बढ़ाया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाड़ी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से दिनांक 22.10.21 से 30.11.21 तक तथा दादर से दिनांक 23.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. गाड़ी संख्या 09715/09716, जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ) -जयपुर स्पेशल में जयपुर से दिनांक 22.10.21 से 30.11.21 तक तथा गोमती नगर से दिनांक 23.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

लंबी दूरी की ट्रेनों में मिलेगी ज्यादा सुविधा

रेलवे दिवाली के जाने तक इन सुविधाओं में विस्तार जारी रखेगा. ज्यादतर सुविधाओं का विस्तार लंबी दूरी के रूट पर किया जा रहा है. पिछले 15 दिनों में रिजर्वेशन को लेकर यात्रियों का खासा दबाव है. टिकट क्लीयर ना हो पाने की स्थिती में यात्रा भी तकलीफदेह हो जाती है. लिहाजा यात्रियों को आराम से सफर मिल सके इसके लिए ये कवायद जारी है. हालांकि ये बढ़ोतरी अस्थाई है और सामान्य दिनों में इन सुविधाओं से हटकर नियमित यात्रा का ही लाभ मिल सकेगा.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000