♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सरदारशहर – तीन ट्रकों की हुई आपस में भिड़ंत, पांच घण्टे बाद ड्राइवर को निकाला

जिले की सरदारशहर तहसील के भानीपुरा गांव के पास बुधवार अलसुबह तीन ट्रक आपस में टकरा गए। एक ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चालक की रिपोर्ट पर अन्य ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एएसआई संतोष चौधरी ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक रामकुमार पुत्र सत्तूराम विश्नोई निवासी नोखा,बीकानेर घायल हो गया। वह ट्रक में नारियल भरकर सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रहा था। भानीपुरा गांव के पास उसके ट्रक के आगे दो बजरी से भरे ट्रक चल रहे थे। अचानक उसका ट्रक आगे चल ट्रक में घुस गया। टक्कर इतनी भंयकर थी कि ड्राइवर केबिन में फंस गया। एएसआई ने बताया कि ट्रकों के आपस में टक्कर का कारण पता नहीं चला हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं।

हादसे की सूचना पर पुलिस और 108 एंबूलेंस का पायलट संदीप टोडासरा व ईएमटी सांवरमल एचरा पहुंचे। ट्रक केबिन को पांच घंटे की मशक्कत के बाद काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायल को अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया। पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ लगे जाम को खुलवाया। एएसआई ने बताया कि चालक से घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज किया गया हैं।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000