भगवान को नमस्कार या विज्ञान का चमत्कार ? , 70 साल की उम्र में बनी माँ
गुजरात में एक चमत्कार घटित हुआ है. एक 70 साल की महिला मां बनने में सफल हुई है. 45 साल के बाद एक दंपत्ति को औलाद का सुख मिला है. इस महिला ने दुनिया में सबसे अधिक उम्र में मां बनने का दावा किया है.
जीवूबेन नाम की इस महिला ने अपनी शादी के 45 साल बाद एक बेटे को जन्म दिया है. आपको यह खबर पढ़ कर हैरानी हो रही होगी. लेकिन यह सौ फीसदी सच है. गुजरात में जीवूबेन (उम्र-70) और उनके पति मालधारी (उम्र-75) ने मिलकर यह कीर्तिमान रचा है.
इस दंपत्ति की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है. दोनों ने पत्रकार परिषद आयोजित कर अपने बेटे को दिखाया है.जीवूबेन ने IVF तकनीक की मदद से औलाद पाने में कामयाबी पाई है. जीवूबेन और मालधारी गुजरात के कच्छ इलाके के एक छोटे से गांव मोरा के रहने वाले हैं. शादी के इतने सालों बाद बेटा होने पर यह दंपत्ति बेहद खुश है. जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
पूरी हुई मुराद, 45 साल बाद हुई औलाद
ऐसे किया 45 साल तक इंतज़ार, IVF की मदद से गोद में आया लाल
जीवूबेन और मालधारी की शादी आज से 45 साल पहले हुई थी. लेकिन उन्हें संतान का सुख नहीं मिल पा रहा था. IVF तकनीक से संतान उत्पत्ति में सहायता करने वाले डॉक्टर नरेश भानुशाली ने इन्हें इस उम्र में आईवीएफ तकनीक के इस्तेमाल से जुड़ी मुश्किलें और खतरों से आगाह किया था. लेकिन ज़्यादा पढ़े-लिखे ना होने के बावजूद इस दंपत्ति को मेडिकल साइंस की ताक़त पर और ऊपरवाले की रहमत पर पूरा भरोसा था. इनकी हिम्मत और नीयत काम कर गई. जीवूबेन की गोद भर गई.
फिर क्या? इस दंपत्ति ने औलाद की ख़ुशी पाने के लिए 45 साल तक इंतज़ार किया था. जब गोद भरी तो 9 महीने का इंतजार इनके लिए कौन सा इतना बड़ा था. यह इंतज़ार भी ख़त्म हुआ और एक अच्छे से मुहूर्त में इनके लाल का जन्म हुआ.
जब उम्र निकल गई तब गोद भर गई
अब तक की सबसे अधिक उम्र की मां, दुनिया में कहीं और ऐसा हुआ कहां?
जीवूबेन ने इस दुनिया में सबसे अधिक उम्र की मां होने का दावा किया है. 2009 में दुनिया में सबसे अधिक उम्र की मां बनने का गौरव यूरोप की एलिजाबेथ एडिनी ने अपने नाम किया था. उन्होंने 50 साल से अधिक उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया था. यूके में 50 से अधिक उम्र में आईवीएफ करने पर पाबंदी थी. इसलिए उन्होंने यूक्रेन जाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. अब जीवूबेन का दावा है कि वे दुनिया की सबसे अधिक उम्र में मां बनी हैं और यह रिकॉर्ड अब उनके नाम दर्ज किया जाए