श्री डूंगरगढ़ में शिवद्वार का शिलान्यास समारोह बुधवार को
श्री डूंगरगढ़ शहर के पश्चिम मे हायर सेकेंडरी स्कूल के पास शिव भगत श्री जतन पारख द्वारा सपत्नीक शिवद्वार के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया जाएगा इस भव्य द्वार का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक श्री गिरधारी लाल महिया शरद पूर्णिमा के पावन दिवस पर पूर्वान्ह 12:15 बजे वैदिक विधि विधान से करेंगे ।
शिलान्यास समारोह में नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष मान मल शर्मा स्थानीय अधिकारी जनप्रतिनिधि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे इस ऐतिहासिक शिवद्वार की ऊंचाई 22 फुट तथा चौड़ाई 40 फीट होगी । जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा श्री डूंगरगढ़ शहर तथा आसपास के गाँवों में अब तक 15 शिव मंदिर विधि विधान से बनाए गए हैं ।
शिलान्यास समारोह में उपस्थित होने के लिए शिव भगत जतन लाल पारख ने सभी धर्म प्रेमी और शिव भक्तों से अपील की है कि इस आयोजन में नगरवासी आप सब भी साक्षी सहभागी बने