*योग शिक्षकों ने सीकर सांसद को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व खेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*
श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया।
वैदिक आश्रम पिपराली में लगातार 3 महीने से चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति के शुभअवसर पर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती को प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव के नेतृत्व में प्रदेश के योग शिक्षकों ने 6 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, खेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
योग समिति के महासचिव मनोज सैनी झुंझुनूं ने बताया कि योग की चर्चा देश के प्रत्येक कोने में की जा रही है पर योग शिक्षकों की नहीं। कोरोना काल में योग का सहारा लेकर काफी लोगों ने अपना बचाव भी किया है, तथा असाध्य व दुसाध्य बीमारियों की रोकथाम योग के जरिये की जा रही है पर योग को अनिवार्य एवम स्वतंत्र विषय के रूप में लागू नहीं किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुर्वेद विभाग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे योग शिक्षकों को स्थाई करें।और जो स्वास्थ्य केंद्र अभी आयुष्मान भारत योजना से वंचित हैं उन्हें जल्दी शामिल कर योग प्रशिक्षक नियुक्त किये जायें एवं जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर योग प्रशिक्षक लगे हुए हैं उन्हें समय पर मानदेय मिले और उनके साथ चिकित्सा प्रभारी का पूरा सहयोग मिले। आंगनबाड़ी व केंद्रीय तथा नवोदय विद्यालय में योग शिक्षकों की स्थायी भर्ती निकाली जाए।
राजस्थान में योग बोर्ड का गठन किया जाए।विधालय में योग खेल के लिये योग प्रशिक्षक नियुक्त किये जायें। अभी हाल ही में राजस्थान सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर खेल योग प्रतियोगिता हो रही हैं उनमें भी प्रशिक्षित योग शिक्षकों को शामिल किया जाए। ज्ञापन देने में अध्यक्ष रामावतार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल, मनीष व्यास, अनिल शर्मा,जयपाल पारीक,सुनील यादव,भरत यादव सीकर, इश्मिता शर्मा चूरू,राजीव शर्मा जयपुर आदि उपस्थित रहे।*