ट्रैन यात्री ध्यान दें : 8 ट्रेनें रद्द, 2 होंगीं बदले रुट से संचालित
यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। जोधपुर मंडल में चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण डेगाना-बोरावड़ स्टेशनों के बीच 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा।
इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली दस ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा। इनमें से 8 ट्रेन दो से च्यारह दिन तक रद्द रहेंगी।
[poll id=”5″]
प्रभावित होने वाली ट्रेन में गाड़ी संख्या 04740 बीकानेर-दिल्ली सराय 19 अक्टूबर व 26 अक्टूबर को दो ट्रीप, 04812 दिल्ली-सराय सीकर ट्रेन 20,22,27 व 29 अक्टूबर को चार ट्रीप, 04811 सीकर-दिल्ली सराय 20, 22, 27 व 29 अक्टूबर को नहीं चलेगी। वहीं दिल्ली सराय-बीकानेर 22 व 29 अक्टूबर तथा दिल्ली सराय-जोधपुर 20 व 27 अक्टूबर, 02464 जोधपुर-दिल्ली सराय 21 व 28 अक्टूबर, जोधपुर-रेवाड़ी तथा रेवाड़ी-जोधपुर 19 से 29 अक्टूबर कैंसिल की गई है। इसके अलावा दिल्ली सराय-बीकारे २४ अक्टळूबर को जयपुर, रींगस, सीकर, चुरू, बीकानेर तथा बीकानेर-दिल्ली सराय २३ अक्टूबर को बीकानेर, चुरू, सीकर, रींगस व जयपुर के रास्ते चलेंगी।