नाबालिक ने दिया बच्चे को जन्म, 10 महीने पहले हुआ तो किडनेप
अजमेर से किडनैप हुई एक नाबालिग ने जयपुर के चौमूं में बच्चे को जन्म दिया है। युवक ने जनवरी में किशोरी का अपहरण किया था। चौमूं में वह 10 हजार रुपए महीने किराए का मकान लेकर किशोरी के साथ रह रहा था। अस्पताल में बच्चे के जन्म का पता लगने पर अजमेर व जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद नितिन उर्फ राजवीर निवासी रेनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद किशोरी का कोर्ट में बयान कराया जाएगा।
एएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया कि नितिन 21 जनवरी को अजमेर से नाबालिग का अपहरण कर जयपुर ले आया था। परिजनों ने अजमेर में अपहरण का केस दर्ज कराया था। अजमेर पुलिस पिछले 10 महीनों से उसकी तलाश कर रही थी। कुछ दिन पहले ही वह जयपुर लेकर आया। इस दौरान जयपुर-सीकर हाईवे पर रामपुरा डाबड़ी में उसकी लोकेशन मिली।
अजमेर पुलिस किशोरी की तलाश में जयपुर पहुंची। सादे कपड़ों में अजमेर व जयपुर पुलिस की टीमें जांच कर नाबालिग का पता लगा रही थीं। शुक्रवार को नितिन को हिरासत में लिया गया था। पता लगा कि दो दिन पहले ही मकान को नितिन ने 10 हजार रुपए महीने किराए पर लिया था। उसे लेकर पुलिस अजमेर रवाना हो गई है।
दो दिन पहले अस्पताल किशोरी को अस्पताल में भर्ती करवाया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर अजमेर पुलिस उसे ले जाएगी। नितिन के पास से एक बिना नंबर की कार भी मिली है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।।