SSC में नकल करवाने पर कोचिंग संचालक हुआ गिरफ्तार
REET में धांधली के बाद राजस्थान में SSC (MTS) की ऑनलाइन परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। पुलिस ने चूरू की तारानगर तहसील में संचालित एक कोचिंग सेंटर संचालक को बीकानेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 4 लाख में परीक्षार्थी को पेपर हल करवाने का सौदा तय किया था।
बीकानेर की नापासर पुलिस ने गुरुवार को कोचिंग के मालिक धर्मवीर सैनी को गिरफ्तार किया। आरोपी से नकल गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली की ओर से मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा 2020 (पत्र फर्स्ट) की नापासर में ऑनलाइन परीक्षा 6 अक्टूबर को हुई थी। पहली पारी में परीक्षार्थी रोहिताश कड़वासरा मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया था।
परीक्षार्थी ने पूछताछ में बताया कि तारानगर की केडी कोचिंग सेंटर के मालिक धर्मवीर सैनी ने नकल करवाने के लिए 4 लाख रुपए लिए थे। कोचिंग संचालक धर्मवीर सैनी व उसके भाई ने तीन सदस्यों को बीकानेर भेजा था। उन्होंने परीक्षार्थी को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाया था। मगर परीक्षार्थी मोबाइल का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने कोचिंग संचालक धर्मवीर सैनी के ठिकानों पर छापा मारा। उससे पहले ही कोचिंग संचालक भाई के साथ फरार हो गया था।