♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मोमासर 551 कन्याओं का पूजन कर मनाया महानवमी

ग्रामीण क्षेत्र में मां दुर्गा अष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया। उसके बाद कन्याओं को उपहार देकर विदा किया।

आज शिवालय बॉस के माताजी मंदिर मैं कन्या पूजन और कन्या भोजन का आयोजन रखा गया जिसमें सेन समाज के सभी युवा बंधुओं का सहयोग रहा 551+ कन्याओं को भोजन करवाया गया उसके बाद में उनको दक्षिणा दी गई

इस अवसर पर मालाराम जी नाई, नानूराम जी नाई, कोजूराम जी नाई, बजरंग जी नाई, कन्हेयलाल नाई, मुकेश नाई (वार्ड पंच), भागीरथ नाई, रामदेव, बरहमदेव, सुमित, निर्मल, श्यामसुंदर, संजय, सेठी, भागू, विशाल, मुकेश नाई, केशव, मनीष, दिनेश, पवन नाई, सुरेश नाई, रमेश नाई, श्याम नाई आदि उपस्थित थे।

आज होगा आड़सर माताजी धाम पर नवरात्रा विसर्जन

माँ दुर्गा के आड़सर गांव स्तिथ धाम पर नवरात्रा में चल रहे पारम्परिक विधिवत धार्मिको आयोजनो का आज गांव की प्रमम्परानुसार विधिवत विशर्जन होगा नवरात्रा में आड़सर माताजी के मन्दिर पर यात्रीयों की कतार रही ।

दूर दराज से माँ के भक्त पैदल पहुँचे कई अपने निजी साधनों द्वारा या बसो द्वारा माँ के दरबार में पहुँच कर हाजरी लगा रहे है डी,जे पर नाचते गाते माता का जय कारा लगाते पहुँच रहे है माँ के भक्त आड़सर गांव पूरा माता की जय करो से गुजायमान है। इस अवसर पर माँ जगदम्बा का विशेष श्रृंगार किया गया है अखन्ड ज्योति घट स्थापना के समय से अनवरत चल रही है।

नवरात्रा में दौरान श्री मद् भागवत कथा चल रही है साथ ही भंडारा नौ दिन से लगातार चल रहा है। भगवती मन्दिर विकाश सेवा समिति व ग्रामवासी कर रहे है व्यवस्था , माँ जगदम्बा की अगाध आस्था है आड़सर गांव के चप्पे चप्पे में ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000