मोमासर में आयुवैदिक काढ़े का विरतण किया गया
बीकानेर के मोमासर गांव में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक काढ़े के पूड़ियों का विरतण शनिवार को किया गया। गांव के उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि ट्रस्ट के सुरेंद्र पटावरी के सहयोग से गांव में इन आयुर्वेदिक काढ़े की पूड़ियों का वितरण किया गया है। साथ ही ग्रामीणों को इनके उपयोग और सेवन की विधि भी समझाई गयी है। उपसरपंच ने बताया कि बाहर से जो भी लोग गांव में आ रहे है वे सर्वप्रथम प्रशासन को आने की जानकारी देवें, और होम आइसोलेशन के नियमो का पालन करें।