सरकारी शिक्षिका ने किया कोरोना काल का सदुपयोग, लोगों के उत्साहवर्धन के लिए बनाई पेंटिंग
बीकानेर, 06.06.20
कोरोना के इस आपदा काल में हर कोई जनता को सहयोग करने या जनता को जागरूक करने का काम कर रहा है, आज हम आपको एक ऐसी शख्शियत से परिचय जो शिक्षा से जुड़ी है और स्कूल में बच्चो को शिक्षा देकर राह दिखाती है, और अब लॉकडाउन के समय में अपनी पेंटिंग के जरिये लोगों का उत्साह वर्धन कर रही है।
हम आज बात कर रहे है श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड के एक छोटे से गांव सुरजनसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सरकारी अध्यापिका पुष्पा शर्मा की, पुष्पा शर्मा संस्कृत की अध्यापिका हैं। लेकिन विद्यालय समय के अलावा इनको पेंटिंग का शौक भी है।
कोरोना काल मे भी इन्होने कई अद्भुत पेंटिंग को अपने केनवास पर उकेरा है। कोरोना को लेकर बनाई गई अपनी पेंटिंग के बारे मैं पुष्पा शर्मा का कहना है कि वे इस पेंटिंग के माध्यम से यह संदेश देना चाहती हूं कि अगर सभी मिल जुल कर एक साथ प्रयास और बताए गये नियमों का पालन करेंगे त़ो कम संसाधनों के होते हुए भी निश्चित ही भारत कोरोना महामारी को पूर्णतः दूर कर सकने में समर्थ होगा।
शर्मा को पेंटिंग का शौक बचपन से रहा है, और खास बात ये है कि इन्होंने इसके लिए कोई ट्रेनिंग नही ली है, और जो भी सीखा है वो स्वयं ही सीखा है। इनके पिता जयनारायण शर्मा श्री डूंगरगढ़ के सरकारी विद्यालय में व्याख्याता रहे है। इनका है कि इनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगे।