कनिष्ठ अभियंता द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने कार्यालय के लगाया ताला
*कनिष्ठ अभियंता द्वारा अभद्र भाषा प्रयोग करने पर तेजपुरा के ग्रामीण बिफरे , विधुत विभाग कार्यालय पर जड़ दिया ताला*
बज्जू :- जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड बज्जू के सहायक अभियंता कार्यालय के बिकमपुर कनिष्ठ अभियंता द्वारा तेजपुरा के लोगो के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर तेजपुरा के लोगो ने शुक्रवार को सहायक अभियंता कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए ताला लगा दिया। ग्रामीण गोपीराम गोदारा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता बनेसिंह के पास वर्तमान में सहायक अभियंता का अतिरिक्त चार्ज है जिन्होंने ग्राम पंचायत तेजपुरा के लोगों के साथ में तेजपुरा में विधुत पोल बदलने को लेकर ग्रामीणों ने अभियंता से वार्ता की इस दौरान अभियंता द्वारा दुष्ट भाषा का प्रयोग किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया व विरोध में उतरे ग्रामीणों ने सहायक अभियंता कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला जड़ा दिया जिसके बाद मामला ज्यादा तूल पकड़ने पर कनिष्ठ अभियंता बनेसिंह ने भाषा के प्रयोग पर आगे भविष्य में कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नही करने का कहा जिसपर मामला शांत हुवा । उसके बाद ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी को ज्ञापन भेजकर कनिष्ठ अभियंता बीकमपुर सहायक अभियंता इंचार्ज बज्जू बन्नेसिंह का स्थानतरण करने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के कोलायत विधानसभा अध्यक्ष सुर्यवीर सिंह चौधरी, रामचंद्र सियाग,गोपीराम गोदारा,गोपीकिशन गोदारा, थानाराम गोदारा,हीराराम डूडी, बीरबल बेनीवाल,राजू माइला उपस्थित रहे।