फुलासर गांव में आये तूफान से सौर ऊर्जा की प्लेटें टूटी,
बीकानेर ,बज्जू 04.06.20
बज्जू क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलासर के चको में गुरुवार दोपहर चार बजे आये तेज तूफान से खेतों में लगी सौर ऊर्जा प्लेटे टूट गई । तेज तूफान जो कि करीब दस मिनट तक चला, इस तेज तूफान से खेतों में पेड़ो को भी नुकसान पहुंचाया तथा नहर किनारे लगे पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए जिससे रास्ता भी अवरुद्ध हो गया तथा इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई ।
किसान हीराराम फौजी ने बताया कि गुरुवार दोपहर अचानक आए इस तेज तूफान से करीब आधा दर्जन खेतों में लगाई गई सौर ऊर्जा प्लेटो को नुकसान हुवा इस तेज अंधड़ भरे तूफान से सोर ऊर्जा के प्लेटें फाउंडेशन सहित उखड़ गए , ये तूफान फुलासर नहर के चक 11 , 7 , 9 पीएसडी सहित आसपास के चको में इस तूफान का प्रभाव रहा इससे सोर ऊर्जा प्लेटो के साथ खेतो में खड़े पेड़ो का भी नुकसान हुवा । इस तूफान से हीराराम बिश्नोई, ओमप्रकाश, रेशमाराम के खेतों ज्यादा नुकसान हुवा ।