विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
राजगढ़ थानाधिकारी विष्णु दत्त आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच होगी। सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को इसकी सहमति दे दी। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सोमवार को मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाने पर सैद्धान्तिक सहमति दी थी। इससे पहले एसएचओ के परिजन समेत बिश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की और सीबीआई जांच की मांग की थी। चूरू के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई ने 23 मई को आत्महत्या कर ली थी। विश्नोई की आत्महत्या के मामले में विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनियां पर गंभीर आरोप लगाए थे। भाजपा भी लगातार इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर कर रही थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी सीबीआई जांच करने की जोर शोर से मांग की जा रही थी।