बीकानेर जिले के भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन की जाए :- चन्द्राराम आर्य
बीकानेर, बज्जू 04.06.20 बीकानेर जिले के भूमिहीन किसानों को नहरी क्षेत्र में भूमि आवंटन करवाने को लेकर गुरुवार को राजस्थान किसान यूनियन ने संभागीय आयुक्त बीकानेर को राजस्व व उपनिवेशन मंत्री राजस्थान के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।
राजस्थान किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री चन्द्राराम आर्य ने बताया कि बीकानेर जिले के भूमिहीन किसानों को 1984 के आवंटन के बाद 36 वर्षों में अभी तक किसी भी भूमिहीन को भूमि आवंटन नही किया गया है जबकि पड़ोसी जिला जैसलमेर में दो बार भूमिहीनों को आवंटन किया जा चुका है इस क्षेत्र के भूमिहीन लोग भी आवंटन के इंतजार में है इस क्षेत्र के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है जिससे संगठन के लोगो मे रोष भी है संगठन चाहता है कि इन लोगो को भूमि उपलब्ध करवाकर भूमि का मालिक बनाया जाए जिससे काफी लंबे से राज्य सरकार से गुहार लगा बैठे लोगों को राहत मिलेगी व सरकार को राजस्व प्राप्त होगा।
ज्ञापन में बताया कि बीकानेर जिले की नई उपनिवेशन तहसिल गजनेर में पचास हजार बीघा भूमि का रकबा मिला है इसमें हजारों बीघा भूमि अरजीराज है जिस पर हमेशा सावनी के मौषम में इस अराजीराज भूमि पर अतिक्रमण की शिकायते आती है जो कि विभाग के लिए भी सरदर्द है । तथा गजनेर तहसिल की इस अरजीराज भूमि रकबे का भूमिहीन किसानों को आवंटन किया जाए।