ईमानदारी अभी जिंदा है, महिला के गहने और कागजात से भरा बैग लौटाया
बीकानेर, बज्जू 04.06.20
बज्जू तेजपुरा के दो युवकों ने ईमानदारी का परिचय देते हुवे कीमती सामान व कागजात से भरा बैग लौटाया । गुरुवार सुबह गोपीकिशन गोदारा व ओमप्रकाश गोदारा दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत की तरफ जा रहे थे इस दौरान बिठनोक ग्राम की पानी की तलाई के पास एक बैग मिला जिसमे सोने के गहने , एक मोबाइल फोन व आवश्यक कागजात थे जिसको इन दोनों युवाओं ने ईमानदारी का परिचय देते हुवे इस बैग को उस महिला तक पहुंचाया जिसका ये बैग बीच राह में गिर गया था । आरएलपी के गोपीकिशन गोदारा ने बताया कि हमने बैग में कागजात के अनुसार पता किया तो यह बैग रणजीत पूरा ग्राम की महिला पार्वती पत्नी मांगाराम निवासी रणजीतपूरा का होना पाया गया जिसको सूचित करके हमने उनको सुपुर्द किया । बैग में जो मोबाइल था वो बन्द था जिससे काफी मशक्कत के बाद कागजो के पते के अनुसार हम बैग के सही मालिक तक पहुंचे ।