मोमासर में रोडवेज बस शुरू करने की मांग
बीकानेर, मोमासर 01.06.20
मोमासर सरपंच सरिता संचेती ने गांव में रोडवेज बस शुरू करने की मांग रोडवेज की बीकानेर आगार प्रबंधक से की है। सरपंच ने मांग में लिखा है कि मोमासर गांव की जनसख्या 20 हजार के लगभग है और ये उपखण्ड का सबसे बड़ा गांव है, लेकिन इसके बाद भी ये गांव सरकारी बस सेवा से वंचित है। इस हेतु कम से गांव में दो सरकारी बस का संचालन शुरू किया जाय, जिसमे एक बस बीकानेर से सरदारशहर वाया मोमासर, और दूसरी बस बीकानेर से रतनगढ़ वाया मोमासर शुरू की जाए।