राज्य पेड़ खेजड़ी काटने के विरोध में दिया ज्ञापन
बीकानेर बज्जू 01.06.20
राजस्थान के राज्य पेड़ खेजड़ी के पेड़ों के काटने को लेकर सोमवार को मिठडिया के ग्रामीणों ने बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।
ग्रामीण सहीराम पुनिया ने बताया कि मिठडिया की रोही में कुछ लोगो ने दो दिन पहले राज्य पेड़ खेजड़ी के करीब एक दर्जन पेड़ काट डाले जिसको लेकर वन विभाग व प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नही की गई , पेड़ काटने वालो को हमने मौके पर समझाया लेकिन वे लोग नही माने तथा ज्ञापन में बताया की राज्य पेड़ खेजड़ी के पेड़ काटने वालो पर कानूनी कारवाई की जाए ताकि आगे कोई भी पेड़ नही काटे । मिठडिया में हरे खेजड़ी के पेड़ काटने से पर्यावरण प्रेमियों ने भी रोष व्याप्त किया ।