शेरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी की मौत, ह्रदयघात का अंदेशा
*जिला पुलिस अधीक्षक ने की एसएचओ गुलाम नवी की मौत की पुष्टि*
सैरूणा-नारसीसर सड़क मार्ग पर अचेत अवस्था में मिले सैरूणा एसएचओ गुलाम नवी को पीबीएम अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने एसएचओ गुलाम नवी की मृत्यु की पुष्टि करते हुए शोक संवेदनाएं जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी पीबीएम अस्पताल पहुंच गए है। गौरतलब रहे कि एसएचओ गुलाम नवी बीकानेर पुलिस के होनहार एवं सक्रिय एसएचओ में से एक थे। अपनी कार्यशैली के लिए क्षेत्र के गांवों में लोकप्रिय बने हुए थे।
सैरूणा-नारसीसर सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह
सैरूणा पुलिस थाने के एसएचओ गुलाम नवी अचेत अवस्था में मिले । सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट रणबीर सिंह ने बताया कि वे सुबह टहल रहे थे तो उन्हे नारसीसर सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति औंधे मुँह गिरा मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि औंधे मुँह गिरा व्यक्ति सैरूणा एसएचओ गुलाम नवी है। इस पर उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल बीकानेर ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार वे रोज नारसीसर-सैरूणा सड़क मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए जाते है। प्रथम दृष्टि में माना जा रहा है कि शायद उन्हें हर्दयघात हुआ हो।