बीकानेर में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव
बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का मिलना रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिले में एक कोरोना संक्रमित और मिला है। शनिवार को आई रिपोर्ट में एक में पॉजिटिव मिला है। जिसके चलते जिले में संक्रमितों का संख्या अब 104 हो गयी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि से संक्रमित पूर्व में आएं संक्रमितों के रिश्तेदार व परिजन ही है। गौरतलब रहे कि शुक्रवार को 486 रिपोर्टस नेगेटिव आई। आज आया यह पॉजिटिव सुनारों की बड़ी गुवाड़ से है।