राजस्थान में आज मिले 298 नए कोरोना संक्रमित
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, आज 298 नए कोरोना मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा नए संक्रमित जोधपुर, भरतपुर व झालावाड़ में मिले। राजस्थान में आज चार मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों की तुलना में राजधानी जयपुर में कम मामले सामने आए है। उधर शुक्रवार को तीसरे दिन भी झालावाड़ में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आए। झालावाड़ में 42, जयपुर में 23, अजमेर में 13, अलवर में 2, भरतपुर में 45, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, चित्तौडग़ढ़ में 1, चूरू में 6, धौलपुर में 5, डूंगरपुर में 6, हनुमानगढ़ में 5, जैसलमेर में 4, झुंझुनूं में 12, जोधपुर में 67, कोटा में 17, नागौर में 19, पाली में 1, सीकर में 13, सिरोही में 5 तथा उदयपुर में 9 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को चार मौत कोरोना से दर्ज की गई। इनमें तीन मौत जयपुर तथा एक मौत झुंझुनूं में हुई।