हनुमानगढ़ में मिले पांच और कोरोना पॉजिटिव
हनुमानगढ़ जिले में धीरे धीरे कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। क्षेत्र के डॉ. एम.पी.शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि कुल आज 5 कोरोना पाॅजिटिव मरीज है। 27 मई को बीकानेर भेजे गए 153 सैंपल में बचे हुए 20 सैंपल में से 5 की आई रिपोर्ट पोजिटिव आई है। ये पॉजिटिव भादरा के वार्ड नं 16 के निवासी है तथा 5 में से 3 महिला और 2 पुरुष है। रिपोर्ट मे बताया कि पांचों करीब 20 मई को मुम्बई से यहां आये थे। अब हनुमानगढ़ में पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 29 हो गई है। 29 में से 15 पाॅजिटिव मरीज भादरा तहसील से है।