
बीकानेर के पूरे जिले में टिड्डियों का आतंक
बीकानेर 29.05.20
पूरे बीकानेर जिले के क्षेत्र में टिड्डियों ने अपना आतंक मजा रखा है। पलाना हो, नाल हो, गजनेर हो या फिर श्री डूंगरगढ़ का क्षेत्र हो हर जगह टिड्डियों के दल पहुंच रहे है। डूंगरगढ़ में भी शेरुणा, लखासर, आडसर, मोमासर आदि गांवों तक टिड्डियाँ पहुंच चुकी है।
[yotuwp type=”videos” id=”yhMN3D7q0mw” ]
वहीं चूरू जिले के भादासर, बंधनाऊ, सरदारशहर इलाको में भी टिड्डियों के दल पहुंच गए है। टिड्डियों के आने से जहाँ किसान परेशान है वहीं प्रशासन भी परेशान है। किसान टिड्डियों को थालियां और पीपे बजाकर उड़ाने का प्रयास कर रहे है। प्रशासन भी टिड्डियों से हुए नुकसान का आंकलन करने में लगा हुआ है।