आरएलपी और तेजवीर सैना ने विष्णुदत्त आत्महत्या की सीबीआई से जांच की मांग की
बीकानेर बज्जू 27.05.20
राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिशनोई के आत्महत्या मामले को लेकर आरलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को बज्जू के युवाओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के नेतृत्व में आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमे राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के कोलायत विधानसभा अध्यक्ष सुर्यवीर सिंह चौधरी व आरएलपी के पोकरराम सियाग ने बताया कि विष्णुदत्त बिशनोई पुलिस के एक जांबाज व ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ ऑफिसर थे जिसके द्वारा आत्महत्या एक षड्यंत्र है उन्होंने मानसिक दबाव के चलते जो कदम उठाया वो एक राजस्थान पुलिस पर सवालिया निशान है जिसको लेकर इस आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई द्वारा करवाई जाए ताकि इनको व इनके परिवार को न्याय मिल सके तथा पुलिस पर भविष्य में आगे ईमानदारी से कार्य करने में कोई प्रशासनिक या राजनीतिक दबाव न बने ।
बुधवार को बज्जू राजस्व तहसील में ज्ञापन देने वालो में पोकरराम सियाग, सुर्यवीर सिंह चौधरी, गोपीकिशन गोदारा, दलीप सारण, हीराराम डूडी, रोशन भाम्भू, हीराराम सियाग, सुनील पूनियां, ओमप्रकाश गोदारा, मांगीलाल सियाग, श्याम डूडी, राजाराम गोदारा, राजू मायला उपस्थित रहे ।