बीकानेर में कोरोना से पांचवीं मौत
बीकानेर 22.05.20
बीकानेर में कोरोना संक्रमित नागौर के एक और मरीज की आज पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। संक्रमित मरीज बीकानेर अस्पताल में पांच दिन से भर्ती था। इसके साथ बीकानेर में कोरोना से यह पांचवीं मौत है। इससे पहले भी नागौर से आई एक महिला पॉजिटिव की मृत्यु हो चुकी है। इस तरह बीकानेर में कोरोना से यह पांचवीं मौत है। कोरोना से मरने वालों में तीन बीकानेर से हैं।