राजगढ़ के सिद्धमुख में मिला कोरोना पॉजिटिव
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती ग्राम सिद्धमुख में 22 मई को एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली है, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सिद्धमुख पहुंच गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीज को चूरु ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह दिल्ली पुलिस में सेवारत है और सिद्धमुख उनका ससुराल है। वह कई दिन से अपनी ससुराल में आए हुए था।