प्रभारी सचिव गुप्ता ने किया गजनेर दौरा
गजनेर 22.05.20
प्रवीण कुमार गुप्ता प्रभारी सचिव बीकानेर ने शुक्रवार गजनेर का दौरा कर मननरेगा कार्य सहित क्वाटरेंन सेंटर का निरक्षण कर मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, सोशल डिस्टेंसी का पालन करने सहित कई उचित दिशा निर्देश दिए ।
गजनेर से विनोद कुमार मोदी ने बताया कि इस मौके पर कोलायत एसडीएम प्रदीप कुमार चाहर,कोलायत तहसीलदार हनुमानसिंह देवल,गजनेर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ वेदप्रकाश शर्मा,राउमावि प्रधानाचार्या श्रीमती मन्जू खुराणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे गुप्ता ने सीएचसी प्रभारी को सेंपल लेने की सख्या बढ़ाने का निर्देश दिया