प्रदेश में मिले 54 नए कोरोना संक्रमित
प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह राजस्थान में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि पाली में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक कोटा में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा डूंगरपुर 14, जयपुर 13, झुंझुनूं 06, अजमेर 02, और दौसा ,बीकानेर में 1-1 संक्रमित मिला। राजस्थान में में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6281 हो गई वहीं 152 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज 18 प्रवासी संक्रमित मिले । राज्य में प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1159 हो गया है।