बीकानेर के पूगल में टिड्डियाँ आई आंधी तूफान की तरह, देखें वीडियो
बीकानेर के पूगल में सुबह सुबह 9:00 बजे टिड्डीयों का दल आंधी की भांति पूगल कस्बे में आया करीब पौने घंटे तक पूगल पर मंडराता रहा ।
[yotuwp type=”videos” id=”-XsVF13eOk0″ ]
पूगल के जसूदान चरण ने बताया की पूर्व दिशा से आया टिड्डियों का दल पश्चिम दिशा की और चला गया। टिड्डियों का दल इतना घना था कि एक बार कस्बे में बादलों की तरह छाया हो गई लोगों ने बर्तन व पिंपे बजाकर उड़ाने की मशक्कत की। हालांकि खेतो में अभी बिजाई का काम चल रहा है इसलिये फसलों को अधिक नुकसान नही हुआ, लेकिन कुछ पेड़ो को इनसे जरूर नुकसान हुआ ।