देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुँची 106475, मंगलवार को मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
देश मे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को देश मे सबसे ज्यादा 6148 नए संक्रमित मिले, इसके साथ ही देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 106475 तक पहुंच गई। मंगलवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 2078, तमिलनाडु में 688, दिल्ली में 500, गुजरात मे 395, राजस्थान में 338, मध्य प्रदेश में 229 नए संक्रमित मिले। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार है।