राजस्थान में मिले 250 नए पॉजिटिव
राजस्थान में कोरोना का विस्फोट जारी है। प्रदेश में मंगलवार दोपहर तक 250 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5757 पहुंच गई। सबसे ज्यादा मरीज डूंगरपुर और पाली जिले में सामने आए हैं। डूंगरपुर 70 और पाली में 69 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। नागौर में कोरोना से एक मौत भी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपुर में 70, अजमेर में 1, अलवर में 1, बाड़मेर में 17, बीकानेर में 3, चूरू में 1, दौसा में 1, धौलपुर 1, जयपुर में 17, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 2, जोधपुर में 11, कोटा में 5, नागौर में 16, पाली में 69, प्रतापगढ़ में 2, सीकर में 2, सिरोही में 12, टोंक में 5 व उदयपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। उधर प्रवासियों में अब तक 409 पॉजिटिव आ चुके हैं