अब जिले और पंचायत समिति के हिसाब से जोन बने, बीकानेर की सभी पंचायत समितियां रेड जोन में
कोरोना संक्रमण में अब जिलों के साथ पंचायत मुख्यालयों को भी रेड, येलो, और ग्रीन जोन में बांटा गया है। इसके अनुसार बीकानेर जिले की सभी पंचायत समिति रेड जोन में है, जबकि चूरू जिले में सिर्फ सरदारशहर रेड जोन में है, राजगढ़ ओर तारानगर ग्रीन जोन में एवं चूरू जिले की अन्य पंचायत समिति येलो जोन में है।
आप भी देखिए आपका क्षेत्र किस जोन में है