प्रदेश में 87 नए संक्रमितों के साथ आंकड़ा पहुंचा 4213
13.05.20 प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आज 87 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा जयपुर में 32 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं पाली में 24 उदयपुर में 12, राजसमंद में 7, सवाईमाधोपुर में 5 और कोटा में 3 कोरोना संक्रमित मिले है। इनके अलावा आज बांसवाड़ा टोंक नागौर भरतपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4213 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 117 हो चुका है। बात करें एक्टिव केस तो प्रदेश में अभी 1641 एक्टिव केस है वहीं 2455 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 2159 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।