राजस्थान में आज 38 नए संक्रमित मिले
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार दोपहर तक राजस्थान में 38 नए संक्रमित मिले, इनमें चितौड़गढ़ में 16, जयपुर में 9, पाली में 6, धौलपुर में 4, कोटा में 2 और उदयपुर में एक नया कोरोना संक्रमित मिला। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने राजस्थान में हालत खराब कर रखी है, जयपुर में अब तक 1103 ओर जोधपुर में 859 संक्रमित मिल चुके है, इनके साथ ही राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3355 तक पहुंच चुकी है।