कोरोना में देश के कौनसे जिले है रेड जॉन में आइए जानते है
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में इन दिनों 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. अब इस लॉकडाउन को खत्म होने में सिर्फ 3 दिनों का वक्त और रह गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोगों को 3 मई के बाद छूट मिलेगी? या फिर कुछ और दिनों तक कुछ शहरों में पाबंदियां रहगी? केंद्र सरकार किसी भी वक्त नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. कहा जा रहा है अलग-अलग ज़ोन के हिसाब से लोगों को छूट मिल सकती है.हम आपको देश के अलग अलग जॉन की पूरी लिस्ट बताते है, इसके मुताबिक देश के 733 जिलों को तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में वो जिले हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा ऑरेंज ज़ोन यानी वो इलाका जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया केस न आए हों वहां भी पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है. इसके अलावा रेड ज़ोन में किसी भी तरह की छूट की कोई संभावना नहीं है. आईए एक नजर डालते हैं कि अलग-अलग राज्यों के मुख्य शहरों और जिलों का क्या है हालरेडजोन (उत्तर प्रदेश) लखनऊ,आगरा, कानपुर, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, राय बरेली, मुरादाबाद, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा, बरेली, वाराणसी, अलीगढ़, वाराणसी, बिजनौर, अलीगढ़, रामपुर, अमरौहा, संत कबीर नगर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगररेड जोन (महाराष्ट्र) मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यावतमाल, औरंगावाद, सतारा, अकौला, जलगांग