♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना में देश के कौनसे जिले है रेड जॉन में आइए जानते है

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में इन दिनों 3 मई तक लॉकडाउन  लागू है. अब इस लॉकडाउन को खत्म होने में सिर्फ 3 दिनों का वक्त और रह गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोगों को 3 मई के बाद छूट मिलेगी? या फिर कुछ और दिनों तक कुछ शहरों में पाबंदियां रहगी? केंद्र सरकार किसी भी वक्त नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. कहा जा रहा है अलग-अलग ज़ोन के हिसाब से लोगों को छूट मिल सकती है.
हम आपको देश के अलग अलग जॉन की पूरी लिस्ट बताते है, इसके मुताबिक देश के 733 जिलों को तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में वो जिले हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा ऑरेंज ज़ोन यानी वो इलाका जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया केस न आए हों वहां भी पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है. इसके अलावा रेड ज़ोन में किसी भी तरह की छूट की कोई संभावना नहीं है. आईए एक नजर डालते हैं कि अलग-अलग राज्यों के मुख्य शहरों और जिलों का क्या है हालरेडजोन (उत्तर प्रदेश)
लखनऊ,आगरा, कानपुर, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, राय बरेली, मुरादाबाद, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा, बरेली, वाराणसी, अलीगढ़, वाराणसी, बिजनौर, अलीगढ़, रामपुर, अमरौहा, संत कबीर नगर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगररेड जोन (महाराष्ट्र)
मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यावतमाल, औरंगावाद, सतारा, अकौला, जलगांग
रेड जोन (राजस्थान)
जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालावाड़
रेड जोन (पंजाब)
जालंधर, पटियाला, लुधियानारेड जोन (मध्य प्रदेश)
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, धार, देवास, बारवानी, ईस्ट निमाड़,
रेड जोन (पश्चिम बंगाल)
कोलकाता, हावड़ा, 24 परगना नॉर्थ, 24 परगना साउथ, मिदनापुर वेस्ट, मिदना ईस्ट, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदह
रेड जोन (बिहार)
मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर, गया
रेड जोन (छत्तीसगढ़)
रायपुर
रेड जोन (दिल्ली)
दक्षिण-पश्चिम, सेंट्रल, नॉर्थ, साउथ, नॉर्थ ईस्ट, वेस्ट, शहादरा, ईस्ट, न्यू दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट, साउथ वेस्ट
रेड जोन (गुजरात)
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आनंद, बरासगांठा, पंचमहल, भावनगर, गांधी नगर, अरावली
रेडजोन (हरियाण)
सोनीपत, फरीदाबाद
रेडजोन (झारखंड)
रांची
रेडजोन (तेलंगाना)
हैदराबाद, रंग्गारेड्डी, विकाराबाद, वारंगल
रेडजोन (हरियाण)
जाजापुर, भद्दक, बालेश्वर
रेडजोन (कर्नाटक)
बेंगलुरु अरबन, बेंगलुरु रूरल, मैसूर
रेडजोन (उत्तराखंड)
हरिद्वार


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000