मोमासर में रुके हरियाणा के मजदूर हुए अपने गृह राज्य के लिये रवाना
बीकानेर जिले के मोमासर गांव में आइसोलेट किये हुए हरियाणा के 198 मजदूरों को उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया गया। ये मजदूर पिछले 14 दिनों से मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आइसोलेट थे। मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती ने बताया की इस हेतु जिला कलेक्टर से निवेदन किया गया और जिला कलेक्टर के आदेश के बाद गुरुवार देर शाम इनको अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इसके लिए राजस्थान परिवहन निगन की चार बसों द्वारा इनको हरियाणा के लिये रवाना किया गया।
सरपंच सरिता देवी संचेती ने बताया कि 14 दिन मोमासर इन मजदूरों के रहने के दौरान इनके खाने की व्यवस्था कन्हैयालाल जैन, सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सुरेंद्र पटावरी, गुमान मल सेठिया, मेघराज मांगी लाल संचेती, पन्ना लाल नाहटा का सहयोग रहा, इसके साथ ही ग्रामीणों के भी आपसी सहयोग से 14 इनकी व्यवस्था इस गांव में हो सकी। अपने गंतव्य तक जाने की खुशी इन मजदूरों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी।
मजदूरों को रवाना करने से पहले इनकी आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी की गई।